दोस्तों कोरोना से लड़ने के लिए सिर्फ हैंड सैनिटाइजर और मास्क की जरूरत नहीं होती है अपितु इसके लिए आवश्यक है अपने आस पड़ोस बाथरूम टॉयलेट और अपने घर को साफ सुथरा रखना. दूसरों के संपर्क में कम आवे। संपर्क में आने से पहले अपने चेहरे को मास्क के बदले साफ कपड़ा, रुमाल या फिर गमछा से ढक ले, संपर्क में आने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छे तरीके से धो लें.
मास्क और सैनिटाइजर हो तो अच्छी बात हैं लेकिन अगर ना हो तो यह बात बिल्कुल अपने मन से निकाल दे कि सिर्फ मास्क और सेनीटाइजर्स ही कोरोना को रोक सकता है। मास्क वहां लगाए जाते हैं जहां पर किसी कारणवश लोग रूमाल या गमछे का प्रयोग नहीं कर पाते। और सैनिटाइजर का प्रयोग वहां किया जाता है जहां पर पानी की कमी के वजह से लोग अच्छे तरीके से हाथ नहीं धो पाते।